Ghjj

 साल नवंबर २०२१ में भारत में T-२०  वर्ल्ड कप होने वाला है , वर्ल्ड कप को नजर रखते हुए वेस्टइंडीज ने जून   से लेकर अगस्त तक अपना शेड्यूल जारी किया है, वेस्टइंडीज जून से लेकर अगस्त तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मुकाबले खेलेगा। वेस्ट इंडीज इन तीनों टीमों की मेजबानी करेगा। कोविड-१९ कि वजह से वेस्ट इंडीज बोर्ड रिशेड्यूल करना पड़ा , इससे पहले वेस्ट इंडीज को साउथ अफ्रीका के साथ २ टेस्ट और १ T-२० खेलना था। 


दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले माह एक जून को सेंट लूसिया पहुंचेगी। वेस्ट इंडीज टीम इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट शुरवात गर्मियो से करना चाहेगा। दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा। यह सीरीज २ टेस्ट मैच की होगी। पहला टेस्ट मैच १०-१४ जून को डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड ( Daren Sammy Cricket Ground ) सेंट लूसिया में खेला जाएगा। दूसरा निर्णायक टेस्ट मैच इसी मैदान पर १८-२२ जून को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद ५ T-२

Newest
Oldest